रांची : यूनेस्को की को-चेयर पर्सन डॉ० सोनाझारिया मिंज ने राज्य की कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की से उनके आवास पर मुलाकात की . सिदो – कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका की पूर्व कुलपति रहीं डॉ० सोनाझारिया मिंज और मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के बीच इस दौरान आदिवासी मुद्दों पर लंबी चर्चा हुई . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि डॉ० सोनाझारिया मिंज को यूनेस्को का को-चेयर पर्सन नियुक्त करना झारखंड वासियों के साथ _ साथ आदिवासी समाज के लिए गौरव की बात है .
डॉ० सोनाझारिया मिंज की व्यवहार कुशलता और सामाजिक ज्ञान ने काफी प्रभावित किया . डॉ सोनाझारिया मिंज की इस नई भूमिका से आदिवासी भाषा , संस्कृति , विरासत को मजबूती मिलेगी . राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मंच पर झारखंड की आदिवासी विरासत के साथ वर्तमान चुनौतियों को रखने में अब मदद मिलेगी . यूनेस्को का उद्देश्य शिक्षा , विज्ञान , संस्कृति और संचार के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा को बढ़ावा देना है . निःसंदेह डॉ० सोनाझारिया मिंज इस भूमिका को निभाने में शतप्रतिशत सफल होंगी ।
