लखीसराय : जिले के दियारा क्षेत्र से एक बार फिर सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पिपरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत वलीपुर पंचायत के मुखिया चंदन सिंह उर्फ डोमू सिंह और वार्ड सदस्य प्रतिनिधि चंदन कुमार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने घात लगाकर गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि दोनों जनप्रतिनिधि गाँव में भोज में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों को गंभीर अवस्था में तुरंत सदर अस्पताल लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।इस दोहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
अपराधियों की यह दुस्साहसिक वारदात पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। लखीसराय में बढ़ते अपराध और पुलिसिया इकबाल पर लगातार प्रश्नचिह्न लगते जा रहे हैं।फिलहाल, घटना स्थल पर एफएसएल की टीम और पुलिस मौजूद है और साक्ष्य जुटाने का काम जारी है। वहीं, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा सघन छापेमारी भी की जा रही है, हालांकि अब तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। मौके पर पहुंचे एसपी अजय कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार समेत काफी संख्या में पुलिस बल सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जूटे है। एसपी ने बताया कि इस घटना में शामिल सभी अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।
लखीसराय में मुखिया की हत्या के बाद मुखिया संघ में उबाल, सरकार एवं प्रशासन से कर दी बड़ी मांग… नहीं दे सकते हैं सुरक्षा तो खत्म कर दें पंचायतीराज व्यवस्था….
पिपरिया प्रखंड के वलीपुर पंचायत के मुखिया चंदन कुमार उर्फ डोमू एवं वार्ड सदस्य प्रतिनिधि चंदन कुमार की देर रात अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या के बाद से मुखिया संघ में प्रशासन एवं सरकार के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा है। सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह उर्फ मखरू सिंह सहित बड़ी संख्या में मुखिया पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह उर्फ मखरू सिंह ने जिला प्रशासन एवं सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई भी जनप्रतिनिधि आज सुरक्षित नहीं है। सरकार सिर्फ सुरक्षा और लायसेंस देने की घोषणा तक सीमित है। आज तक सुरक्षा नहीं दी गई है। जिनकी हत्या हुई उन्होंने भी हथियार लाइसेंस के लिए आवेदन किए हुए थे लेकिन लाइसेंस नहीं मिला। वहीं दामोदरपुर पंचायत के युवा मुखिया नीतीश कुमार ने कहा सरकार अगर सुरक्षा नहीं दे सकती है तो पंचायती राज को ही भंग कर दें। अपराधियों की जल्दी गिरफ्तारी एवं मुआवजा की मांग मुखिया संघ ने सरकार से की है। साथ ही आंदोलन की भी चेतावनी दी है।
