जमशेदपुर : बागुनहातु चौक काली मंदिर के समीप जनकल्याण संघर्ष समिति के तत्वधान में एक जनसभा का आयोजन किया गया है। जिसमें बस्ती के गणमान्य लोग और संघर्ष समिति के सदस्यों के द्वारा हाल ही में अहमदाबाद में एक विमान हादसे मे मारे गए यात्रियों और पायलट क्रू मेंबरस की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला गया और दिवंगत आत्माओ की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इसी कार्यक्रम के तहत संरक्षक अनुभव कुमार ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि विमान दुर्घटना में एक व्यक्ति को छोड़कर सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की जान चली गई है। उन्होंने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की ।
इस अवसर पर अध्यक्ष मच्छिंदर निषाद ने कहा कि विमान दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले सभी लोगों को हम श्रद्धांजलि अर्पित करते है । वही महासचिव सुभाष चंद्र प्रमाणिक ने कहा कि हम उन लोगों की स्मृति में श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई है उनकी यादें हमेशा हमारे दिलों में रहेंगी। वही संरक्षक जीवन साहू ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि वह उन सभी आत्माओं को शांति प्रदान करे और उनके परिवारों को इस दुख की घड़ी में शक्ति और धैर्य प्रदान करे।
मौके पर जन कल्याण संघर्ष समिति के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिसमें मुख्य रूप से अनुभव कुमार , जीवन साहू , मच्छिंदर निषाद , सुभाष प्रमाणिक,कंचन दत्ता,रवि हो, गामा, बिपलव नामता, बबन मजुमदार, जमन दास, स्वपन चक्रवर्ती, कमल, मुकेश मंदारी, सरस्वती देवी, दीपक,मंमपी, प्रमिला,मधु, सविता, पुतुल, परेश मुखी, नागेश राव के अलावा काफी संख्या में बस्तीवासी उपस्थित थे।
