चाईबासा : अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर इंदौर स्टेडियम में क्रॉस कंट्री रेस आयोजित।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाईबासा : अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर पश्चिमी सिंहभूम जिला खेल विभाग एवं जिला ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वाधान में इंदौर स्टेडियम में आयोजित क्रॉस कंट्री रेस का जिला दंडाधिकारी सह आयुक्त चंदन कुमार के द्वारा सदर चाईबासा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी  बहमन टूटी जिला खेल पदाधिकारी श्रीमती रूपा रानी तिर्की ओलंपिक एसोसिएशन के पदाधिकारी जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव सहित अन्य की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाकर आरंभ किया गया ।

सर्वप्रथम इस अवसर पर आयोजित समारोह को उपस्थित अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।क्रॉस कंट्री रेस समाप्ति के उपरांत आयोजित आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उपयुक्त चंदन कुमार के द्वारा उपस्थित सभी खिलाड़ियो प्रशिक्षको एवं संगठन के पदाधिकारी को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित किया गया।

उन्होंने कहा कि इस आयोजन में आस-पड़ोस के जिले के खिलाड़ियों की सहभागिता राज्य में खेल की की लोकप्रियता को प्रदर्शित करता है जिला प्रशासन जिला अंतर्गत सभी खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के प्रतिबद्ध है।समारोह के दौरान उपस्थित अतिथियों के द्वारा क्रॉस कंट्री रेस में प्रथम स्थान द्वितीय स्थान व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया । इसके अलावा वर्ष 2024- 25 में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं यथा तीरंदाजी ताइक्वांडो आदि में मिडिल प्राप्त करने वाले और उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले जिले के खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें