जमशेदपुर: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह रविवार देर रात टाटानगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से जमशेदपुर पहुंचे। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर तीखा हमला बोला।गिरिराज सिंह ने कहा कि झारखंड में बांग्लादेशी मुसलमानों को विशेष मेहमान की तरह लाया जा रहा है। जमाई बाबू कहा जा रहा है मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आदिवासियों को बचाने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए ।उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं और राज्य के मूल निवासियों के हितों की अनदेखी हो रही है।
