बोकारो पुलिस ने किया अवैध मिनी गन फैक्ट्री का मुख्य सरगना सहित उसके सहयोगी को गिरफ्तार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

झारखंड, बोकारो : बीते 19-20 जून की रात्रि को बोकारो पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया था। स्थानीय पुलिस, कोलकाता एटीएस और झारखंड एटीएस की संयुक्त टीम द्वारा बोकारो जिला के गाँधीनगर ओ.पी. क्षेत्र अंतर्गत जरीडीह उपर बाजार, कलाली रोड स्थित सुरज कुमार साव के कावेरी मैरेज हॉल के सामने बने एक गोदाम में संचालित अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया था। इसके अतिरिक्त कावेरी मैरेज हॉल से भारी मात्रा में अवैध केन बीयर, विभिन्न ब्रांड के नकली शराब के स्टीकर, ढक्कन आदि बरामद किए गए थे। साथ ही मौके से दो अभियुक्त प्रवीण कुमार और केशव कुमार को भी गिरफ्तार किया गया था। बोकारो पुलिस ने इस अवैध कारोबार के मुख्य सरगना की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेरमो के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया था, जिसने गुप्त सूचना के आधार पर इस कांड के मुख्य सरगना सुरज कुमार साव और उसके सहयोगी सुरज प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया गया है।एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने न केवल अपने अपराध को स्वीकार किया है, बल्कि अन्य सहयोगियों के नाम भी उजागर किए हैं। फिलहाल, उनकी गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।

एसपी ने इस सफल कार्रवाई के लिए जिला पुलिस, कोलकाता एटीएस और राँची एटीएस की संयुक्त टीम की सराहना की है। एसपी ने कहा कि अपराध और असामाजिक गतिविधियों के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा ।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें