रोटरी क्लब चाईबासा द्वारा 25वीं अंतर विद्यालय वाद – विवाद प्रतियोगिता स्थानीय रोटरी क्लब के प्रांगण में अयोजित।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाईबासा: रोटरी क्लब चाईबासा द्वारा आयोजित 25वीं अंतर विद्यालय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय रोटरी क्लब के प्रांगण में, बिहार क्लब ,चाईबासा में किया गया। सरदार फौजी सिंह की स्मृति में आयोजित यह वाद विवाद प्रतियोगिता खोखर परिवार द्वारा आयोजित किया जाता है। इसमें अलग-अलग विषयों में कक्षा पांचवी से लेकर कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों ने अलग-अलग ग्रुप में भाग लिया। प्रतिभागियों की तरफ से अपने-अपने विषय पर उत्कृष्ट वाक्य कल का उदाहरण प्रस्तुत किया गया । कक्षा 5 से 7 तक के विद्यार्थियों ग्रुप सी में “किताब पढ़ना शिक्षा को रोचक बनता है” विषय पर अपना पक्ष और विपक्ष रखा जबकि ग्रुप बी में कक्षा 8 से 10 के विद्यार्थियों ने विषय “आधुनिक शिक्षा में ट्यूशन एवं कोचिंग सेंटर आवश्यक है ” पर अपना विचार प्रस्तुत किया साथ ही ग्रुप में अच्छा 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों ने विषय “जाति जनगणना समय की मांग है” पर अपनी विचार प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में विनायक मंडली के सदस्य के रूप में श्रेय साव , बसंत खंडेलवाल, डॉ हरीश कुमार, अमरेश साव, अप्रीत सुमन टोप्पो, अजय प्रसाद, एवं प्रशांत गुप्ता । प्रतिभागियों की वाक्या की कौशल के आगे विनायक मंडली का काम बहुत ही कठिन रहा। सब एक से बढ़कर एक वाक्य रहे और अपने विचार पूरे जोरदार ढंग से रखें।विजयी प्रतिभागियों में ग्रुप ए

प्रथम स्थान – कार्तिक कुणाल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चाइबासा

द्वितीय स्थान – यश सिंह, संत जेवियर इंग्लिश मीडियम स्कूल चाइबासा

तृतीय स्थान – नव्या खिरवार, संत जीवन इंग्लिश मीडियम स्कूल चाइबासा

ग्रुप बी

प्रथम स्थान – निधि त्रिपाठी, संत जेवियर इंग्लिश मीडियम स्कूल

द्वितीय स्थान – आयुषी साव , संत विवेका इंग्लिश मीडियम स्कूल चाइबासा

तृतीय स्थान – वेदांत सतपति, सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल चाइबासा

ग्रुप सी

प्रथम स्थान – कुमारी प्राची, जिला प्लस टू हाई स्कूल चाइबासा

द्वितीय स्थान – सुचित्रा राउत, सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल चाइबासा

तृतीय स्थान – दीक्षा पसारी, सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल चाइबासा

यह कार्यक्रम की मंच संचालन एवं समाप्ति ज्ञापन अध्यक्ष द्वारा किया गया । कार्यक्रम में सचिव सुशील चौहान ,गुरमुख सिंह खोखर, रितेश मंडल, निर्मल त्रिपाठी , विष्णु भूत एवं अन्य मेंबर्स उपस्थित रहे।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें