चाईबासा: रोटरी क्लब चाईबासा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय स्कॉट हिंदी बालिका मध्य विद्यालय में किया गया। जिसमें 785 बच्चों ने भाग लिया। जिसकी जानकारी कार्यक्रम संयोजक अमित पोद्दार ने दी । उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन तीन अलग-अलग ग्रुपों में किया गया जिसमें कक्षा एक से 10 तक के बच्चों ने भाग लिया। कक्षा 1 से 3 को ग्रुप सी में रखा गया था जिनका विषय था “सूरजमुखी” । कक्षा 4 से 7 के विद्यार्थियों को ग्रुप बी में रखा गया था और उन्हें “मोर” बनाना था, जबकि कक्षा 8 से 10 के विद्यार्थियों को ग्रुप ए में रखा गया और उन्हें विषय दिया गया था “समुद्र जीवन” । प्रथम पाली 9:30 बजे पूर्वाहन से प्रारंभ होकर 11:00 बजे प्रतियोगिता संपन्न हुई। कार्यक्रम में बच्चों ने अपने विषय पर उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए एक से एक सुंदर चित्र बनाएं । क्लब के अध्यक्ष हर्ष राज मिश्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम के प्रायोजक रोटेरियन बनवारी लाल नेवटिया हैं और प्रायोजक की ओर से विजय प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार दिया जाएगा , साथ ही उन्होंने कहा कि विजयी प्रतिभागियों की घोषणा मंगलवार 8 जुलाई को कर दी जाएगी एवं इसकी विस्तृत जानकारी संबंधित विद्यालयों एवं अन्य माध्यम से प्रेषित की जाएगी। कार्यक्रम में रोटरी क्लब के रितेश मूंधड़ा, विष्णु अग्रवाल, नवजीत सिंह आदि सदस्य उपस्थित थे।
