धनबाद से चोरी हुआ ट्रक पाकुड़ में बरामद, कबाड़ी के यहां काटा जा रहा था ट्रक, एक गिरफ्तार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पाकुड़, झारखंड : धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र से चोरी हुए ट्रक को पाकुड़ जिले के बल्लभपुर स्थित एक कबाड़ी की दुकान से बरामद किया गया है। ट्रक को GPS की मदद से ट्रैक कर गोविंदपुर थाना पुलिस ने पाकुड़ पुलिस के सहयोग से जब्त कर लिया। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर धनबाद लाया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। गोविंदपुर थाना अंतर्गत 2 मई 2025 को कांड संख्या 228/25 तथा 1 जून 2025 को कांड संख्या 283/25 के तहत अज्ञात के विरुद्ध ट्रक चोरी का मामला दर्ज किया गया था। दोनों ही मामलों में भारतीय दंड संहिता की धारा 303(2) के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है।मामले की जांच के क्रम में पुलिस को ट्रक की लोकेशन GPS से प्राप्त हुई। ब्रोकर की निशानदेही पर गोविंदपुर थाना की चार सदस्यीय टीम शनिवार की रात पाकुड़ पहुंची और नगर थाना को आवेदन देकर सहयोग मांगा। इसके बाद नगर थाना प्रभारी प्रयागदास, एसआई कन्हैया कुमार एवं एसआई दिलीप बास्की ने धनबाद पुलिस टीम के साथ संयुक्त छापेमारी की।छापेमारी के दौरान पुलिस टीम बल्लभपुर निवासी राजीबूल शेख के घर पहुंची, जो कि मूल रूप से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पृथ्वी नगर का निवासी है और वर्तमान में बल्लभपुर में रहकर कबाड़ी की दुकान संचालित करता है। पुलिस ने उसकी दुकान से चोरी किया गया ट्रक (नंबर JH10AB-8648) बरामद किया, जिसकी बॉडी काटी जा रही थी।GPS डिवाइस और नंबर प्लेट से ट्रक की पहचान की गई। इसके बाद ट्रक को जब्त कर लिया गया तथा राजीबूल शेख को गिरफ्तार कर धनबाद लाया गया है। पुलिस उससे गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है।धनबाद से पहुंची टीम में पुलिस अवर निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार, सुमन कुमार तथा कांस्टेबल गणेश महतो शामिल थे।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।