बीमार हालत में गुरुजी को देख नहीं सकते इसलिए अस्पताल के बाहर से लौट गए : सीता सोरेन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दुमका, झारखंड: दिशुम गुरु शिबू सोरेन बीमार है। दिल्ली में उनका इलाज चल रहा है। उनके पुत्र हेमंत सोरेन बसंत सोरेन और पुत्रवधू कल्पना सोरेन गुरु जी की देखरेख के लिए दिल्ली में डेरा डाले है। पक्ष हो विपक्ष सभी दल के नेता दिल्ली पहुंचकर गुरु जी का के स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैं। इतना ही नहीं खुद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी अस्पताल पहुंचकर दिसोम गुरु के स्वास्थ्य की जानकारी ले चुकी है। इस सबके बीच एक नाम ऐसा भी है जिनकी तरफ से अभी तक गुरु जी के स्वास्थ्य को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी। हम बात कर रहे है गुरु जी की बड़ी पुत्रवधू सीता सोरेन की। गुरुजी दिल्ली के अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी बड़ी पुत्रवधू सीता सोरेन हूल दिवस के मौके पर दुमका के पोखरा चौक पर स्थापित सिदो कान्हु की प्रतिमा पर माल्यार्पण के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पहुंची थी। गुरु जी के स्वास्थ्य के बाबत जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह गुरु जी से मिलने दिल्ली गई थी। अस्पताल के बाहर गाड़ी पर बैठी रही लेकिन वह बीमार हालत में गुरु जी को देख नहीं सकती, इसलिए वह वापस लौट गई। उन्होंने कहा की मंदिर पहुंचकर गुरु जी की सलामती के लिए पूजा अर्चना भी की है। उन्होंने कहा कि परिवार में गुरु जी बाबा से पिता से भी बढ़ कर प्यार मिला है। बीमार हालत में उन्हें देख नहीं सकते, बस इतना ही चाहते है कि बाबा जल्द स्वस्थ्य होकर हमारे बीच लौटे। उन्होंने सरकार से पूछा कि सरकार शहीदों का सम्मान कर रही है या अपमान। भोगनाडीह में शहीद के बंसज को कार्यक्रम की अनुमति नही दी गयी। इसके लिए समाज के लोगों के साथ बैठक कर समाज को एकजुट करेंगे !

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।