पाकुड़ में कांग्रेस की जनसुनवाई, तनवीर आलम ने सुनीं जनता की पीड़ा, अधिकारियों को दिए निर्देश।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पाकुड़, झारखंड: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव तनवीर आलम ने रविवार को पाकुड़ दौरे के दौरान झारखंड आंदोलन के प्रणेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तबीयत बिगड़ने पर गहरी चिंता और संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि “शिबू सोरेन जी झारखंड की आत्मा हैं। उनकी तबीयत खराब होने की खबर से हम सब व्यथित हैं। पूरे प्रदेश की दुआएं उनके साथ हैं। हम ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।तनवीर आलम ने बताया कि शिबू सोरेन फिलहाल दिल्ली के अस्पताल में भर्ती हैं, जहां विशेषज्ञों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। इसी कारण से पाकुड़ में प्रस्तावित ‘संविधान बचाओ रैली’ का समापन कार्यक्रम फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि दिशोम गुरु की मौजूदगी ही इस रैली की आत्मा होती, ऐसे में यह निर्णय लिया गया।उन्होंने आगे कहा कि जल्द ही स्वास्थ्य स्थिति में सुधार होते ही नई तिथि की घोषणा की जाएगी, ताकि जनता के बीच संविधान की रक्षा और लोकतंत्र की मजबूती का संदेश पूरे जोश से दिया जा सके। इस मौके पर जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में भी उन्होंने हिस्सा लिया, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र से लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। ज़मीन विवाद, पेंशन, मइया सम्मान योजना, ग्रीन कार्ड, बिजली बिल और ट्रांसफार्मर मरम्मत जैसी समस्याओं को लेकर लोगों ने अपनी बात रखी। तनवीर आलम ने तत्परता दिखाते हुए कई मामलों में मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर समाधान सुनिश्चित कराया और शेष मामलों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।