रोटरी क्लब वाराणसी सेण्ट्रल के द्वारा जिला 3120 के वार्षिक एवार्ड शिरोमणि में सिद्धोत्सव के आयोजन में “रोटरी क्लब वाराणसी सेण्ट्रल को मिले सर्वाधिक 41 एवार्ड 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश, वाराणसी : AMA कन्वेंसन सेण्टर प्रयागराज में जिला 3120 के मंडलाध्यक्ष रो परितोष बजाज जी द्वारा जिला के 90 क्लबों के वार्षिक सेवा कार्यो एवं रोटरी के दिशा निर्देशों के आधार किए गए सम्पूर्ण कार्यो को आधार बना कर क्लबों को एवार्ड देकर सम्मानित किया, इस भव्य आयोजन में जिला के सभी 90 क्लबों ने भाग लिया । रोटरी क्लब वाराणसी सेण्ट्रल के द्वारा जिले मे 3120 सर्वाधिक एवं 41 एवार्ड से सम्मानित किया, जो की अब तक के 40 वर्षों में क्लब को जिले मे मिलने वाले सभी सम्मान में सर्वाधिक रहा । प्लेटिनम प्रेसिडेंट एवार्ड से रो पवन कुमार सिंह को सम्मानित किया गया । प्लेटिनम क्लब एवार्ड से क्लब को डी.जी. पारितोष बजाज जी ने सम्मानित किया ।क्लब को 9 प्लेटिनम एवार्ड -7 डायमंड एवार्ड -6 सर्वश्रेष्ठ विशेष सहयोग का एवार्ड -6 सर्वश्रेष्ठ सम्मान डिस्ट्रिक ऑफिसर एवार्ड 2 सर्वश्रेष्ठ जिला एवार्ड -11 क्लब एवार्ड विभिन्न कार्यो के लिए दिया गया ।अध्यक्ष रो पवन कुमार सिंह ने बताया कि यह सम्मान क्लब का सम्मान है , यह सम्मान सभी सदस्यों और पदाधिकारियों के अथक मेहनत और उत्साह का सम्मान है ।अध्यक्ष ने बताया कि विगत 40 वर्षों से रोटरी क्लब वाराणसी सेण्ट्रल डिस्ट्रिक 3120 में सबसे बड़ा और सबसे प्रतिष्ठित का गौरव स्थापित करता चला आ रहा है । आज उस इतिहास में क्लब का और ऊँचा मान -सम्मान स्थापित करना मेरे लिए आत्म संतोष का विषय है।अध्यक्ष ने सचिव रो.अमित सिंह , कोषाध्यक्ष रो राकेश गुप्ता ,क्लब ट्रेनर रो अनिल गुप्ता , क्लब सार्जेंट एट आर्म , जे पी मूंदड़ा ,उपाध्यक्ष रो अजय गौतम , रो राजेश भाटिया ,क्लब के संपादक रो मनोज जजोदिया ,रो ललित गुप्ता ,समस्त कार्यकारिणी एवम् पदाधिकारियों को उनके सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए आभार व धन्यवाद प्रेषित किया। क्लब के पूर्व अध्यक्षों ,क्लब के चार्टर सदस्यों , एवं क्लब के वरिष्ठ सदस्यों के प्रति भी अध्यक्ष ने वर्षपर्यंत मिले, आशीर्वाद ऑर मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें