घाटशिला पुलिस ने मऊभंडार चोरी कांड का किया खुलासा, बिहार से 2 आरोपी गिरफ्तार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर: मऊभंडार बाजार स्थित एक मोबाइल दुकान में हुई चोरी की घटना का सफल उद्भेदन करते हुए जमशेदपुर ग्रामीण पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में बिहार के पूर्णिया जिले से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 45 स्मार्टफोन, 33 अन्य मोबाइल फोन, कई हेडफोन और 25,000 रुपये नकद बरामद किए हैं। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर विस्तृत जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ा और चोरी गए सामान को बरामद किया।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।