पतरातू डैम का जलस्तर बढ़ा, दो फाटक खोले गए, अलर्ट जारी।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रामगढ़: लगातार हो रही बारिश से पतरातू डैम का जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंच चुका है। डैम की सुरक्षा को लेकर 4 नंबर और 5 नंबर फाटक मंगलवार की शाम खोल दिया गया। इससे आसपास की नदियों का जलस्तर बढ़ गया।प्रबंधन की ओर से आम लोगों को अलर्ट किया गया है कि वे नदियों के किनारे नहीं जाएं। अपने मवेशियों को भी नदियों से दूर रखें। पतरातू डैम का जलस्तर शाम 1327. 60 रेडियस लेवल पर पहुंच गया है। संपदा पदाधिकारी विवेक कुमार सिंह ने बताया कि जरूरत पड़ेगी तो डैम के अन्य फाटक भी खोले जाएंगे। डैम के दो फाटक खुलने से नलकारी नदी और दामोदर नदी में बहाव काफी तेज हो गया है।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें