पाकुड़ ,झारखंड: घटना हिरणपुर थाना इलाके की तेलोपाड़ा गांव के पास की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय युवक महेशपुर की ओर से हिरणपुर के तरफ आ रहा था, इसी बीच महेशपुर हिरणपुर मुख्य सड़क तेलोपाड़ा गांव के पास बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे मौके पर ही बाइक चालक की मौत हो गई। वही शव की पहचान नहीं हो पाई है। इधर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
