मोहर्रम को लेकर पाकुड़ पुलिस ने किया मॉक ड्रिल, अपराधी अपराध छोड़ दे या पाकुड़: एसडीपीओ 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पाकुड़, झारखंड : मोहर्रम के दौरान शांति-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पाकुड़ पुलिस पूरी तरह चौकस है। इसी क्रम में शुक्रवार को शहर के अंबेडकर चौक पर मॉक ड्रिल कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस मॉक ड्रिल का नेतृत्व एसडीपीओ दयानंद आजाद ने किया। मौके पर उपस्थित एसडीपीओ दयानंद आजाद ने साफ शब्दों में कहा कि इस बार भी मोहर्रम शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाएगा। यदि कोई व्यक्ति माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और वह सीधे जेल भेजा जाएगा। एसडीपीओ ने बताया कि डीसी मनीष कुमार और एसपी निधि द्विवेदी के निर्देशानुसार पूरे जिले को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। मुख्य चौक-चौराहों और संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्ती लगातार जारी है।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें