धनबाद, झारखंड : धनबाद में शनिवार की सुबह हुई इस सड़क दुर्घटना के बाद कोहराम मच गया है. बताया जा रहा है कि राजगंज पेट्रोल पम्प के समीप असंतुलित होकर कार डिवाइडर से टकराने से यह घटना घटित हुई है। घटना शनिवार की सुबह 6 बजे के आसपास की बताई जाती है. राजगंज के डोमनपुर के पास हुई इस भीषण सड़क दुर्घटना में दो प्रसिद्ध कारोबारी के इकलौते पुत्रों की मौत हो गई है. मृतकों की पहचान साहिल कृष्णानी और अनमोल सिंह के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार साहिल धनबाद के प्रतिष्ठित रेमंड शोरूम के मालिक विशाल कृष्णानी का इकलौता पुत्र था. जबकि अनमोल सिंह मोटर पार्ट्स कारोबारी हरदयाल सिंह का बेटा था. दोनों कोलकाता में पढ़ाई कर रहे थे और शुक्रवार को ही धनबाद लौटे थे.
