कदमा के एक ज्वेलरी दुकान मे ग्राहक बनकर आए युवकों ने लाखों रुपए के सोने की अंगूठी पर किया हाथ साफ, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे हुई कैद।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर, झारखंड: कदमा थाना क्षेत्र के भीड़-भाड़ वाले कदमा बाजार में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक प्रतिष्ठित ज्वेलरी दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचे तीन युवकों ने लाखों रुपये मूल्य की सोने की अंगूठी पर हाथ साफ कर दिया. यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को टाटानगर रेलवे स्टेशन से धर-दबोचा.घटना गुरुवार की दोपहर की बताई जा रही है, जब तीन युवक ग्राहक बनकर कदमा बाजार स्थित एक स्वर्ण आभूषण की दुकान में दाखिल हुए. उनमें से एक युवक दुकान मालिक को अंगूठी दिखाने के बहाने बातचीत में उलझाता रहा, वहीं दूसरा युवक मौका देखते ही सोने की अंगूठी पर हाथ साफ कर गया. तीसरा युवक बाहर खड़ा होकर पूरे घटनाक्रम पर निगरानी रखता रहा.दुकान मालिक को चोरी का अहसास उस वक्त हुआ, जब वह लेन-देन के बाद अंगूठियों की गिनती कर रहा था. एक अंगूठी कम पाए जाने पर उसने तुरंत दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. फुटेज में तीनों युवकों की हरकतें स्पष्ट तौर पर कैद हो चुकी थीं, जिसके बाद मामले की जानकारी कदमा थाना पुलिस को दी गई.

 

सूचना मिलते ही कदमा थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों युवकों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू की गई. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी टाटानगर रेलवे स्टेशन से शहर छोड़ने की फिराक में हैं. तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने स्टेशन पहुंचकर तीनों को दबोच लिया.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ में युवकों ने जो जानकारी दी, वह चौंकाने वाली थी. आरोपियों ने दावा किया कि इस चोरी की योजना दुकान मालिक के ही एक रिश्तेदार कथित रूप से उसके भाई  ने रची थी. उसने युवकों को दुकान की गतिविधियों की पूरी जानकारी देते हुए चोरी के लिए उकसाया था.

आरोपियों की स्वीकारोक्ति के बाद पुलिस ने तत्काल दुकान मालिक के भाई को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि क्या यह आपसी पारिवारिक विवाद का परिणाम था या फिर दुकान को नुकसान पहुंचाने की कोई सुनियोजित साजिश.

फिलहाल चोरी गई लाखों रुपये मूल्य की सोने की अंगूठी बरामद नहीं हो सकी है. गिरफ्तार युवकों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि चोरी के बाद अंगूठी को कहां छिपाया गया या किसे बेचा गया. संभावना जताई जा रही है कि चोरी के कुछ ही घंटों के भीतर अंगूठी को किसी सुनार या दलाल को बेच दिया गया हो.

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें