जमशेदपुर : सोनारी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक चार साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। यह घटना 4 जुलाई 2025 को हुई, और आरोपी कोई और नहीं, बल्कि बच्ची का पड़ोसी, एक नाबालिग लड़का है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे रिमांड होम भेज दिया गया है।पुलिस के अनुसार, घटना उस समय हुई जब बच्ची के माता-पिता काम के सिलसिले में घर से बाहर गए थे। इस दौरान नाबालिग आरोपी ने बच्ची के घर पहुंचकर उसे खेलने का बहाना बनाया और उसे अपने घर ले गया। आरोपी के घर पर भी उस समय कोई मौजूद नहीं था। मौके का फायदा उठाकर नाबालिग ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। बच्ची के माता-पिता के घर लौटने पर मासूम ने अपनी मां को इस दर्दनाक घटना की जानकारी दी। मां ने तुरंत इसकी सूचना सोनारी थाना पुलिस को दी। इधर सोनारी थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की। पुलिस ने नाबालिग आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) और पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज किया। इसके बाद, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे रिमांड होम भेज दिया गया। डीएसपी (सोनारी) मनोज ठाकुर ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि पीड़िता और उसके परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
