देवघर, झारखंड: झारखंड के देवघर में आयोजित होने वाले श्रावणी मेला को देखते हुए जिला प्रशासन के साथ-साथ अन्य विभाग भी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है। इसी को देखते हुए रेलवे प्रशासन देवघर जिले के जसीडीह स्टेशन पर भव्य तैयारी में जुटा हुआ है। देवघर का जसीडीह स्टेशन सबसे व्यस्तम स्टेशन में सोमवार है। आम दिनों में भी यहां पर प्रतिदिन 190 ट्रेनों का परिचालन होता है। सावन के महीने में इस स्टेशन से कई स्पेशल ट्रेनें भी खोली जाती है। पिछले वर्ष की यदि बात करें तो सावन को देखते हुए 14 नई ट्रेनों की शुरुआत की गई थी। वही इस वर्ष अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब 10 नई ट्रेनों की परिचालन की जाएगी। आसनसोल रेलवे डिवीजन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार से रविवार तक कुल 584 ट्रेनों का आवागमन होगा। वहीं अन्य रेलवे डिवीजन की तरफ से 84 अतिरिक्त रेल सुविधा प्रदान कराई जाएगी।जो विभिन्न राज्यों से होते हुए देवघर के जसीडीह स्टेशन होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जाएगी। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कई ट्रेन के रूट में बदलाव किए गए हैं और ट्रेन के स्टॉपेज की टाइमिंग में भी बढ़ोतरी की गई है।
आसनसोल डिवीजन की तरफ से यह बताया गया कि कई ऐसी ट्रेन अभी इस रूट से चलाई जाएगी। वहीं कई ऐसी ट्रेनें भी चलाने की बात कही जा रही है। इसके अलावा जसीडीह स्टेशन पर आने वाले हजारों श्रद्धालुओं के रुकने को लेकर पूरे परिसर में टेंट भी लगाया गया है। श्रावणी मेला से पहले की गई तैयारी से यात्री भी संतुष्ट दिख रहे हैं।यात्रियों ने कहा कि फिलहाल जो तैयारी है यदि ऐसी ही तैयारी श्रावणी मेले के दौरान बनी रही तो निश्चित रूप श्रद्धालुओं को राहत महसूस होगी।
वहीं सुरक्षा को लेकर भी जसीडीह स्टेशन पर पुख्ता इंतजाम किया गया है।दूसरे रेलवे डिवीजन से भी कई रेलवे पुलिस कर्मियों की नियुक्ति की जाएगी। सुरक्षा को लेकर आसनसोल डिवीजन के रेलवे आईजी ए एन सिंहा ने भी पूरे रेलवे परिसर का निरीक्षण किया और सुरक्षा को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। आईजी ने कहा कि वह कोशिश करेंगे कि इस बार सामने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए महाकुंभ की तर्ज पर सुरक्षा व्यवस्था हो क्योंकि महाकुंभ के दौरान वह खुद प्रयागराज में ड्यूटी पर थे। जिसका उन्हें पूरा अनुभव है और उसका प्रयोग वो जसीडीह स्टेशन पर करना चाहेंगे। साफ सफाई को लेकर भी सफाई कर्मचारियों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है ताकि श्रावणी मेले में होने वाले भीड़ के दौरान श्रद्धालुओं और यात्रियों को गंदगी से रूबरू ना होना पड़े। वही जसीडीह स्टेशन के पदाधिकारियों ने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में स्टेशन की सुविधा और भी व्यवस्थित की जाएगी। 11 जुलाई से पहले सारे इंतजाम पूरे कर लिए जाएंगे। आसनसोल डिविजन के रेल आईजी ने यह जानकारी दी।
