देवघर, झारखंड: श्रावणी मेला को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से की जा रही तैयारी अब अंतिम चरण में है।तैयारी को लेकर देवघर के उपायुक्त एन पी लकड़ा ने बताया कि कांवरिया पथ से लेकर मंदिर परिसर तक सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। 7 जुलाई को राज्य के पर्यटन मंत्री का देवघर दौरा होगा और यहां के तैयारी को लेकर सभी अधिकारियों के साथ सावन को लेकर अंतिम समीक्षा बैठक करेंगे। जिले परिवहन सेवा रेलवे सेवा एवं पार्किंग एरिया को लेकर भी संबंधित पदाधिकारी का आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। वहीं बस स्टैंड की वैकल्पिक व्यवस्था भी की जा रही है।श्रावणी मेले तक पुराने बस स्टैंड के पास क्लब ग्राउंड में बाहर के राज्यों से आने वाले बसों की पार्किंग कराई जाएगी।
वही उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि इस वर्ष आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और नई तकनीक का उपयोग किया जाएगा।
