छात्र हित को लेकर विद्यार्थी परिषद ने नौगछिया में किया छात्र संवाद…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

श्रीओम सिंह

नौगछिया/भागलपुर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (अभाविप) नवगछिया जिला इकाई द्वारा स्थानीय गोपाल गौशाला परिसर में छात्र संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे छात्र हितों को लेकर विचार मंथन किया गया।
आयोजित इस छात्र संवाद कार्यक्रम में दक्षिण बिहार प्रांत मंत्री सुमित कुमार सिंह (छोटू सिंह) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। पांत मंत्री सुमित्त सिंह ने अभाविप के स्थापना काल, उसके उद्देश्यों और कार्यशैली पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि अभाविप मात्र एक छात्र संगठन नहीं, बल्कि यह एक विचारधारा, आंदोलन और राष्ट्र चेतना का प्रतीक है, जो छात्रों में देशभक्ति, सेवा, नेतृत्व और शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण की भावना विकसित करता है। भागलपुर विभाग के विभाग संयोजक अनुज चौरसिया ने कहा कहा कि कि नवगछिया नवगछिया के दोनों महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर (PG) की पढ़ाई प्रारंभ करने की मांग को लेकर अभाविप शीघ्र कि छात्र हितों से जुड़ी समस्याओं आंदोलन करेगा। उन्होंने को संगठित रूप से उठाया जाएगा। जिला संयोजक गौतम साहू ने कहा कि छात्र शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो देश के नव निर्माण के लिए युवाओं को जागरूक करता है। कार्यक कार्यक्रम में जिला सह-संयोजक कुंदन पोद्दार ने नारायणपुर स्थित जेपी कॉलेज के बंद पड़े छात्रावास को फिर से चालू कराने के लिए आंदोलन की चेतावनी दी। जिला प्रमुख प्रो. अमरेन्द्र सिंहने छात्र हितों से जुड़े मुद्दों पर छात्रों को विस्तार से संबोधित किया। प्रति छात्रा सह-प्रमुख साधी भारद्वाज ने छात्रा कार्यों की भूमित्य को रेखांकित किया, कहीं प्रांत एसएफडी सह संयोजक कुसुम कुसुम कुमारी ने पर्यावरण संरक्षण और संबंधित गतिविधियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में नगर उपाध्यक्ष रामकुमार साहू सहित प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीसिंह ने छात्रों को मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम का संचालन श्री ओम सिंह ने किया। इस अवसर पर सुमित सिंह, अनुज चौरसिया, गौतम साहू, अमरेन्द्र सिंह, विश्वास वैभव, रामकुमार साह श्री ओम सिंह, कुंदन पाहार, साक्षी भाखान, कुसुम कुमारी, निक्की, दीक्षा मिश्रा, सचिन सर, शुभम भाखाज, हरिनंदन कुमार सहित कई कार्यकर्ता और छात्र सरवाएं उपस्थित रहे।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें