जमशेदपुर : पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. मानगो बस स्टैंड के पास सक्रिय मोटरसाइकिल चोर गिरोह के दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की पांच मोटरसाइकिलें और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, 13 जुलाई को गुप्त सूचना मिली थी कि मानगो बस स्टैंड के पास कुछ संदिग्ध युवक चोरी की बाइक के साथ घूम रहे हैं. सूचना मिलते ही सीतारामडेरा थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और मौके पर त्वरित छापेमारी कर दो अपराधियों को पकड़ा गया. पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदातों में संलिप्तता कबूल की तथा उनकी निशानदेही पर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से कुल पांच चोरी की बाइक बरामद की गई.
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान स्थानीय निवासी के रूप में हुई है, जिनका पूर्व में भी कई आपराधिक मामलों में संलिप्तता रही है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, इन पर पूर्व में वाहन चोरी, लूट व छिनतई जैसे गंभीर मामलों में केस दर्ज हैं. इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने बताया कि शहर में बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए लगातार निगरानी बढ़ाई जा रही है. गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है और जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा. गिरफ्तार दोनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस की यह कार्रवाई शहर में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक अहम सफलता मानी जा रही है.
