नाव पलटने से कई लोग गंगा में बहे, अब तक एक का शव बराबर, तीन के लापता होने की आशंका ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

साहिबगंज, झारखंड : साहिबगंज जिले में एक हृदय विदारक घटना आज सुबह घटित हुई। रिवर थाना अंतर्गत महाराजपुर घाट से नाव से राजमहल प्रखंड शीलू टोला बंसी टोला फागु टोला पेका टोला बलुआ टोला सहित अन्य गांव जाने के क्रम में एक जनरेटर युक्त नाव पर तकरीबन 31 लोग सवार हुए थे। नाव सुबह 6 से 6:30 के बीच खुली थी। 10 मिनट चलने के बाद ही नाव गंगा की धार में भाग गया। जिससे उस पर सवार सभी लोग गंगा में डूबने लगे। उसी दौरान सामने से आ रही एक नाव की मदद से कुछ लोगों को बाहर निकल गया। जबकि 6 लोग गंगा नदी में डूब गए। काफी कुछ भी करने के बाद तीन लोगों को बाहर निकल गया जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल साहिबगंज ले जाएगा, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया। वही दो की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। जबकि गंगा में तीन लोग अभी लापता है।

सूचना पाकर राजमहल प्रखंड का अंचलाधिकारी रीवर थाना प्रभारी लव कुमार समेत अन्य पदाधिकारी घटना स्थल पहुंच गए और गंगा में लापता हुए तीन लोगों की खोजबीन करवाने में जुट गए थे। वहीं जानकारी पाकार घटनास्थल पर पहुंचे मृतक का भाई राजो मुरमू ने बताया कि वे लोग साहिबगंज जिले के रांगा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुकुब झूमर गांव के हैं। गांव के 17 लोग आज सुबह ही चूहा पकड़ने के लिए महाराजपुर घाट से बंसी टोला पहुंचे थे वहां से फिर बलुवा टोला जाने के लिए फिर से एक नाव पर सवार हुए थे, नाव अपने गंतव्य स्थान के पहुंचने के पहले ही गंगा की तेज धार में बह गया और ऐसी हृदय विदारक घटना घटित हुई।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें