झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन बाथरूम में फिसले, सिर में गंभीर चोट; एयरलिफ्ट कर दिल्ली भेजे गए, इलाज जारी।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर, झारखंड : झारखण्ड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से एयर एम्बुलेंस की मदद से दिल्ली ले जाया । उनके परिजन भी साथ गए है ताकि उनका उचित देखरेख हो सके।

दिल्ली में खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मौजूद है। एयर एम्बुलेंस के जरिये ले जाकर उनको दिल्ली के बड़े अस्पताल में इलाज कराया जायेगा। उनके स्वास्थ्य का हाल खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ले रहे है। गौरतलब है कि शनिवार की सुबह सुबह मंत्री रामदास सोरेन जमशेदपुर के घोड़ाबांधा स्थित अपने आवास में गिर गए. परिजनों के मुताबिक, वे बाथरूम में फिसल गए थे जिससे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सिर पर गंभीर चोट आई है इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तुरंत उनको एयरलिफ्ट करने के लिए एयर एम्बुलेंस को भेजा। सोनारी एयरपोर्ट से सुबह 9.30 बजे एयर एम्बुलेंस लेकर उड़ गयी. उन्हें इलाज के लिए जमशेदपुर के टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से ग्रीन कोरिडोर बनाकर रास्ते को खाली कराकर सीधे सोनारी एयरपोर्ट लाया गया.

झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने इसे लेकर पोस्ट किया है और मंत्री रामदास सोरेन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. इरफान अंसारी ने बताया कि बाथरूम में गिरने से शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के ब्रेन में चोट व ब्लड क्लॉट हुआ है. उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाया जा रहा है।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें