उपायुक्त की अध्यक्षता में अनाबद्ध निधि एवं डीएमएफटी अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न, लंबित योजनाओं के त्वरित कार्यान्वयन एवं पारदर्शिता पर दिया गया बल…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सराईकेला/खरसावां

उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय कक्ष में अनाबद्ध निधि एवं जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT)द्वारा प्राप्त निधि से संचालित विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि लंबित योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाए तथा कार्यों में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने योजनाओं की भौतिक प्रगति के साथ-साथ वित्तीय उपयोगिता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया।
बैठक में डीएमएफटी निधि के अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल एवं अधोसंरचना से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि सभी योजनाएं गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से क्रियान्वित हों ताकि जिले के आमजन को शीघ्र लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि योजनाओं को निर्धारित समय पर पूर्ण किया जाना अत्यंत आवश्यक है, जिससे कि योजनाओं के मूल उद्देश्य की पूर्ति हो सके और अधिक से अधिक लोगों तक इसका लाभ पहुँच सके।

उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि विभिन्न विभागों में कार्यरत ऐसे संवेदकों की सूची तैयार की जाए, जिनके द्वारा आवंटित कार्यों की प्रगति संतोषजनक नहीं है। साथ ही उनकी अद्यतन स्थिति का परीक्षण करते हुए कार्य में शिथिलता बरतने वाले एवं अनियमितता करने वाले संवेदकों पर नियमसम्मत कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

उपायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि योजनाओं की समय-समय पर समीक्षा करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाए तथा आम जनता तक योजनाओं का लाभ शीघ्र पहुँचाना सर्वोच्च प्राथमिकता में रखा जाए।

 

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।