चाईबासा : चाईबासा शहर में एक तरफ सार्वजनिक काली पूजा के कमिटी के लोग नगरपालिका के द्वारा पूजा स्थल और शहर की सड़क की साफ सफाई में लगे है ताकि हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी धूम धाम से सार्वजनिक काली पूजा हो सके और शहर के लोग पूजा का आनंद ले सके और साफ सफाई सड़क में घूम सके।
वही दूसरी तरफ शहर के बीचो बीच स्थित बैंक अपने सौंदर्यीकरण करने के लिए बैंक से निकला हुआ कचरा सड़क के किनारे ही फेक रहे है जिससे पूजा कमिटी को काफी परेशानी हो रही है।










