चाईबासा में शहर के बीचों बीच कचरा के जमाव से लोग है परेशान ,हो रही है पूजा समिति को परेशानी।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाईबासा : चाईबासा शहर में एक तरफ सार्वजनिक काली पूजा के कमिटी के लोग नगरपालिका के द्वारा पूजा स्थल और शहर की सड़क की साफ सफाई में लगे है ताकि हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी धूम धाम से सार्वजनिक काली पूजा हो सके और शहर के लोग पूजा का आनंद ले सके और साफ सफाई सड़क में घूम सके। वही दूसरी तरफ शहर के बीचो बीच स्थित बैंक अपने सौंदर्यीकरण करने के लिए बैंक से निकला हुआ कचरा सड़क के किनारे ही फेक रहे है जिससे  पूजा कमिटी को काफी परेशानी हो रही है।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें