दुर्गापूजा पर जिले में विधि-व्यवस्था संधारण के मद्देनजर डीसी- एसपी ने शांति समिति की बैठक कर दिए निर्देश, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर होगी कार्रवाई: डीसी। 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पाकुड़,,झारखंड : दुर्गापूजा के अवसर पर जिले में विधि-व्यवस्था संधारण के मद्देनजर मंगलवार को कृषि उत्पादन बाजार समिति में डीसी मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में सर्वप्रथम विभिन्न प्रखंडों से आए शांति समिति के गणमान्य नागरिकों से उनके-उनके क्षेत्रों में दुर्गापूजा की तैयारियों एवं स्थिति की जानकारी ली गई। अधिकांश नागरिकों ने बताया कि उनके प्रखंडों में पूजा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो रही है तथा दोनों समुदाय आपसी सहयोग एवं हर्षोल्लास के साथ त्योहार मना रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कहीं भी आपसी द्वेष या तनाव का माहौल नहीं है। साथ ही समिति के सदस्यों से उनके क्षेत्रों में मौजूद समस्याओं एवं आवश्यकताओं के संबंध में भी जानकारी ली गई। प्राप्त सुझावों व समस्याओं पर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए ताकि उनका शीघ्र निराकरण किया जा सके। डीसी मनीष कुमार ने सभी को दुर्गापूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दी। कहा कि पंडालों में पाई गई कमियों को शीघ्र दूर किया जाएगा तथा पूजा के दौरान कंट्रोल रूम सक्रिय रहेगा। उन्होंने आम जनता से अपील किया कि सोशल मीडिया पर अफवाह न फैलाएं और प्रशासन को सहयोग दें। नगर परिषद को साफ-सफाई के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही अग्निशमन पदाधिकारी द्वारा सभी पंडालों का भ्रमण कर अग्नि सुरक्षा की जांच की जा रही है। बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि विसर्जन के लिए लगाए गए वाहनों की फिटनेस की अनिवार्य जाँच की जाए। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सिविल ड्रेस में मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि दुर्गापूजा का पर्व शांति और सौहार्द के साथ मनाया जाएगा और इसके लिए प्रशासन हर स्तर पर तत्पर है। सभी से सहयोग की अपील करते हुए उन्होंने बताया कि शिकायतों का समाधान तत्परता से किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया साइट पर भड़काऊ व अमर्यादित पोस्ट को नहीं करने की बात कही गई तथा विधिवत रूप से इसकी निगरानी करने को कहा। एसपी निधि द्विवेदी ने कहा कि सभी पूजा पंडाल समितियां अपने पंडाल का फायर ऑडिट अवश्य कराएं तथा प्रत्येक पंडाल में फायर बॉल की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी समितियां अपने-अपने वालंटियर को जागरूक करें, ताकि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तत्परता से कार्य किया जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि विसर्जन के दिन किसी प्रकार का रूट परिवर्तन नहीं किया जाएगा और पूर्व की भांति परंपरागत तरीके से ही विसर्जन सम्पन्न होगा। पुलिस प्रशासन की ओर से दुर्गापूजा को लेकर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि त्योहार खुशी और आपसी भाईचारे के साथ मनाया जाएगा। पुलिस प्रशासन एवं आमजन मिलकर दुर्गापूजा को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराएंगे। साथ ही सोशल मीडिया पर भी विशेष निगरानी रखी जाएगी।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।