गुमला,झारखंड : झारखण्ड पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुमला में जेजेएमपी के तीन उग्रवादी मुठभेड़ में मारे गए हैं। मारे गए नक्सलियों में 5 लाख का इनामी छोटू भी शामिल हैं।
घटनास्थल से तीन हथियार भी बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि गुमला के बिशनपुर थाना क्षेत्र में यह मुठभेड़ हुआ है, जिसमें तीनों उग्रवादी मारे गए हैं। मारे गए दो उग्रवादी पांच-पांच लाख के इनामी बताये जा रहे हैं।
