वर्ष 2025 राज्य में शेष बचे नक्सलियों के लिए रहेगा काल :-डीजीपी अनुराग गुप्ता, पुलिस ने बिशुनपुर में मुठभेड़ में मार गिराए जेजेएमपी के तीन नक्सली, 3 हथियार बरामद, डीजीपी ने जवानों को बढ़ाया हौसला कहा, वर्ष 2026 में नहीं बचेंगे एक भी नक्सली।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गुमला, झारखंड : डीजीपी अनुराग गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि गुमला पुलिस ने जेजेएमपी के तीन उग्रवादियों को एनकाउंटर में मार गिराया है‌। मारे गए नक्सलियों की पहचान लालू लोहरा, छोटू उरांव और सुजीत उरांव के रूप में हुई है।यह एनकाउंटर गुमला के बिशनपुर थाना क्षेत्र के केचकी के रगड़ीटोली में हुआ। पुलिस ने घटनास्थल से तीन हथियार भी बरामद किए हैं। डीजीपी ने बताया कि इस साल के अंत तक झारखंड को पूरी तरह से नक्सल मुक्त कर दिया जाएगा। वर्ष 2025 बचे हुए नक्सलियों के लिए काल रहेगा, क्योंकि वर्ष 2026 तक एक भी नक्सली नहीं रहेंगे। उन्होंने पुलिस द्वारा चलाए जा रहे हैं अन्य कार्यक्रमों और नशापान पर कार्रवाई के बारे में भी जानकारी दी।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।