भ्रष्टाचार नियम बनाने वाले ही नियम तोड़ रहे? ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के मुख्य अभियंता पर उठे सवाल, अपने ही पत्र से फंसे अवधेश कुमार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

santosh verma/ Chaibasa ः ग्रामीण विकास विशेष प्रक्षेत्र रांची के मुख्य अभियंता अवधेश कुमार अपने काले कारनामे और धमकी पड़े आदेश का पत्र जारी कर अपने बुने जाल में फंस गये है,जिसके कारण सुर्खियों में है. हालांकि अवधेश कुमार का काले कारनामे की चर्चा पूर्व में भी हुई है कुर्सी हथियाने से लेकर कमिशन वसुली तक में.अभी लोगों के जुवान से हटा नहीं की फिर ग्रामीण विकास विशेष प्रक्षेत्र,रांची के मुख्य अभियंता अवधेश कुमार ने पत्र जारी कर सभी अधीक्षण अभियन्ता और कार्यपालक अभियंता को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि पत्र में दिए गए निर्देशों का पालन करें. सूत्रों के अनुसार यह बात सामने आयी है कि जिला स्तरीय DMFT एवं अन्य मद की योजनाओं का निविदा निष्पादन अन्य विभागों के सक्षम अभियंता से करा लेते हैं, जिसकी सूचना मुख्य अभियंता अवधेश कुमार को मिलने के बाद यह पत्र जारी किया गया है. लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि स्वंय मुख्य अभियंता अपने बनाए नियम का जमकर उल्लंघन करने की चर्चा हो रही है. अवधेश कुमार अपने ही मुख्य अभियंता कार्यालय के तत्कालीन तकनीकी सचिव सुनील नाथ से लगभग 200 करोड़ की योजना का मंतव्य नहीं लिया है, साथ ही मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियन्ता रहते अन्य विभाग से सम्बन्धित एजेंसी यानी जिला स्तरीय निविदा की सीएस अनुमोदन किया है, इसकी जांच होने से इनके ही इस पत्र की पोल खुल जाएगी. यहां यह कहावत चरितार्थ होता है कि, सौ चूहा खा कर, बिल्ली चली हज को।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें