रणधीर कुमार सिंह
गुराबंदा/पूर्वी सिंहभूम
गुड़ाबांदा प्रखंड के बलियापोशी गाँव में बाबा तिलका माझी मेमोरियल क्लब के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया गया।
इस प्रतियोगिता में घाटशिला विधायक सोमेश चन्द्र सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और उन्होंने फुटबॉल को किक मारकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर विधायक सोमेश चन्द्र सोरेन द्वारा बलियापोशी निवासी स्वर्गीय चरण मुर्मू की 10 वर्षीय दिव्यांग पुत्री मंजू मुर्मू को ट्राइसाइकिल प्रदान कर सहयोग किया गया। विधायक ने कहा कि समाज के जरूरतमंद एवं दिव्यांग बच्चों को सहायता देना उनकी प्राथमिकता है।

प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर बड़ी संख्या में खेलप्रेमी, ग्रामीण एवं क्लब के सदस्य उपस्थित थे। आयोजकों ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं में खेल प्रतिभा को बढ़ावा देना है।








