रणधीर कुमार सिंह
मुसाबनी
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं मुसाबनी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत के 350 वर्ष, चार साहिबजादों एवं माता गुजरी जी के शहादत दिवस को समर्पित विशेष शहीदी नगर कीर्तन रविवार दोपहर 01 बजे मुसाबनी गुरुद्वारा पहुँचा।
नगर कीर्तन के मुसाबनी पहुँचने पर मुसाबनी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों एवं सिख समुदाय के लोगों द्वारा भव्य एवं भावपूर्ण स्वागत किया गया।
यह नगर कीर्तन मुसाबनी शहर का भ्रमण कराते हुए पुनः मुसाबनी गुरुद्वारा परिसर पहुँचा, जहाँ धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर गुरुद्वारा परिसर में आम और खास लोगों के लिए भव्य लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मुसाबनी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान अर्जुन सिंह, चेयरमैन गुरु वचन सिंह, महासचिव धर्मेंद्र सिंह ‘राजू’, कोषाध्यक्ष अमरजीत सिंह, सहित बलविंदर सिंह, सोनू कुमार सिंह, हरपाल सिंह, हरजिंदर सिंह, रणजीत सिंह एवं स्त्री सत्संग सभा की जसपाल कौर, राजेंद्र कौर, रजवंत कौर आदि का सराहनीय योगदान रहा।








