मैत्री संगठन की अनोखी रक्तदान रैली का हुआ सफल समापन….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रणधीर कुमार सिंह

बहरागोड़ा/झारखंड

मैत्री संगठन के संस्थापक एवं सचिव संदीप कुमार शाऊ के नेतृत्व में एक अनोखी रक्तदान जागरूकता रैली का सफल आयोजन किया गया। यह रैली झारखंड के बहरागोड़ा से प्रारंभ होकर पश्चिम बंगाल की सीमा होते हुए ओडिशा के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरते हुए बारिपदा पहुँची। रैली का मुख्य उद्देश्य रक्तदान के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना, नए रक्तदाताओं को जोड़ना तथा “रक्तदान महादान” के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना था। इस दौरान कुल 15 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई। एकत्रित 15 यूनिट रक्त को बारिपदा ब्लड सेंटर में सुरक्षित रूप से जमा कराया गया।इस जनहितकारी अभियान में पार्वती शंकर बाटाब्याल, रंजन शिट, देबाशीष नायक, रितेश जेना, डॉ. सुमन घोष सहित अनेक समाजसेवियों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। वहीं रक्तदाताओं में कामाख्या शंकर साहू, मृत्युंजय साहू, बिपुल नायक, रामकृष्ण नायक, नयन कर, अभिजीत कुइला सहित अन्य रक्तदाताओं ने भी सराहनीय योगदान दिया। झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के सीमावर्ती क्षेत्रों में इस तरह की रैली के माध्यम से रक्तदान को बढ़ावा देना एक सराहनीय पहल मानी जा रही है। मैत्री संगठन का उद्देश्य सीमाओं से परे जाकर स्वास्थ्य, सेवा और जनकल्याण के कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाना है।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें