रणधीर कुमार सिंह
पोटका
सांसद खेल महोत्सव-2025 के तहत पोटका प्रखंड अंतर्गत जुड़ी स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विद्युत वरण महतो उपस्थित रहे।


इस अवसर पर सांसद विद्युत वरण महतो ने अन्य अतिथियों के साथ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और मैदान पर उतरकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि खेलकूद युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास के साथ-साथ अनुशासन और टीम भावना को भी मजबूत करता है।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्रीमती मेनका सरदार, पूर्व सिविल सर्जन डॉ. ए.के. लाल, भाजपा नेता उपेंद्रनाथ सरदार, मनोज सरदार, मंडल अध्यक्ष सुदीप दे सहित कई गणमान्य अतिथि और खेलप्रेमी उपस्थित रहे।
आयोजकों ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना और युवाओं को सकारात्मक दिशा देना है।








