एचसीएल सीजन-4: ग्रामीण व्बॉयज ने सभी मैच जीतकर क्वालीफायर में बनाई जगह…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रणधीर कुमार सिंह

पोटका

पोटका प्रखंड के हाता शिखर स्टेडियम में एके-47 क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित एचसीएल सीजन-4 के मुकाबलों में ग्रामीण व्बॉयज की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने सभी मैच जीतकर क्वालीफायर में प्रवेश किया। वहीं दीपक इलेवन की टीम एलिमिनेटर मैच खेलेगी।

रविवार को टूर्नामेंट में कुल छह मैच खेले गए।
पहला मुकाबला ग्रामीण व्बॉयज बनाम मां तारा स्पोर्टिंग के बीच हुआ, जिसमें ग्रामीण व्बॉयज ने जीत दर्ज की। इस मैच के मैन ऑफ द मैच नवीन बोदरा बने।

दूसरा मैच दीपक इलेवन और सागर इलेवन के बीच खेला गया, जिसमें दीपक इलेवन ने जीत हासिल की। रविकांत को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

तीसरे मुकाबले में ग्रामीण व्बॉयज और दीपक इलेवन आमने-सामने हुए।
चौथा मैच मां तारा स्पोर्टिंग बनाम सागर इलेवन के बीच खेला गया, जिसमें मां तारा स्पोर्टिंग की टीम विजेता रही। इस मैच के मैन ऑफ द मैच रिबू बने।

पांचवां मुकाबला ग्रामीण व्बॉयज और सागर इलेवन के बीच हुआ, जिसमें ग्रामीण व्बॉयज ने एक और जीत दर्ज की। लक्की सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

दिन का अंतिम मैच दीपक इलेवन और मां तारा स्पोर्टिंग के बीच खेला गया, जिसमें दीपक इलेवन की टीम विजेता रही। इस मुकाबले में सुधांशु को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

टूर्नामेंट के सफल आयोजन में कमेटी के अंकन, जयंत, प्रसनजीत, विशाल, दीपंकर, आदर्श, देबराज, नन्दू, बापटू, भोला, राहुल, पवन, अभी, संगम सहित अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें