👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रणधीर कुमार सिंह

पोटका

हर-हर महादेव सेवा संघ, की ओर से पोटका प्रखंड के भाटीन पंचायत अंतर्गत खारियाकोचा गांव में जरूरतमंद 28 सबर परिवारों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से सबर परिवारों को कंबल, मिठाई एवं पारंपरिक टुसु पर्व मनाने हेतु आवश्यक सामग्री प्रदान की गई।

कार्यक्रम के दौरान संघ के प्रमुख सदस्य अमरप्रीत सिंह ‘काले’ स्वयं उपस्थित रहे और उन्होंने सबर परिवारों को अपने हाथों से कंबल एवं सामग्री वितरित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हर हर महादेव सेवा संघ पिछले 25 वर्षों से लगातार सर्दी के मौसम में असहाय, गरीब एवं वंचित वर्गों के बीच कंबल वितरण का कार्य करता आ रहा है
उन्होंने बताया कि संघ का मूल उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना है।

इस अवसर पर जितेंद्र चावला, राघवेंद्र शर्मा, अखिलेश पांडे, रामकेवल मिश्रा, संदीप कुमार सिंह, मुन्ना सिंह, जूगुन पांडे, सरबजीत सिंह ‘टोबी’, प्रशांत कुमार, पिंटू भिरभरिया, रामा राव सहित संघ के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें