लातेहार में नक्सलियों का उत्पात, CMPDI साइट पर धावा बोल 8 गाड़ियों में लगाई आग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

लातेहारः झारखंड में लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत तोरीसोत गांव में शनिवार रात नक्सलियों का उत्पात एक बार फिर से देखने को मिला है। खनिज सर्वे करने वाली कंपनी सीएमपीडीआई के साइट पर हमला कर दो ड्रिलिंग मशीन सहित आठ मशीनों को नक्सलियों ने आग लगा दिया।घटना की जानकारी मिलने के बाद लातेहार एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर बालूमाथ डीएसपी विनोद रवानी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और जांच शुरू की। हालांकि इस घटना में सभी वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए। पुलिस की टीम पूरे इलाके को सील कर छापामारी भी आरंभ कर दी है। हालांकि घटना को अंजाम किस संगठन ने दिया है? इसकी स्पष्ट सूचना नहीं है। लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस प्रकार से घटना को अंजाम दिया गया है यह माओवादी संगठन का हाथ हो सकता है। फिलहाल पुलिस की ओर से भी इस संबंध में कुछ विशेष जानकारी नहीं दी गई है।कंपनी की ओर से क्षेत्र में कोयला का सर्वे किया जा रहा था। इसी बीच शनिवार देर रात हथियारबंद नक्सली साइड पर पहुंचे और वहां फायरिंग करते हुए गाड़ियों में आग लगा दी। नक्सलियों ने यहां दो ड्रिलिंग मशीन, दो कार, दो पिकअप तथा दो ट्रक में आग लगा दी गई। लगभग 1 घंटे तक हंगामा करने के बाद नक्सली वहां से चले गए। यह इलाका लातेहार- चतरा और रांची का बॉर्डर इलाका है। काफी सुदूर इलाका होने के कारण इस इलाके में नक्सलियों की गतिविधियों की सूचना मिलते रहती है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से यह इलाका पूरी तरह शांत था लेकिन नक्सलियों ने एक बार फिर से अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया है।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें