गुमला : 40 ग्राम ब्राउन शुगर और 10 लाख से अधिक नकद के साथ 4 गिरफ्तार, भेजे गए जेल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गुमला : गुमला पुलिस ने अवैध नशापान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 40 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 4 युवकों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से 10 लाख रूपए से अधिक नकद बरामद हुए हैं। गुमला एसपी हारीश बिन जमां ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि लगातार विभिन्न जगहों पर युवाओं के द्वारा ब्राउन शुगर का धड़ल्ले से उपयोग और बिक्री किया जाता है। सूचना पर तत्काल एक टीम का गठन किया गया। पुलिस की टीम लक्ष्मण नगर गुमला पहुंची। इस दौरान एक युवक पुलिस को देख भागने लगा। जिसे घेराबंदी करते हुए पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम लक्ष्मण नगर निवासी आकाश पासवान बताया। जिसके पास से 10 ग्राम प्रतिबंधित ब्राउन शुगर बरामद किया गया । इसकी निशानदेही पर चाहा निवासी बादल साहू, छोटू साहू और मिनत कुमार को भी गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से 30 ग्राम ब्राउन शुगर और 10 लाख से अधिक राशि बरामद हुई। ब्राउन शुगर के खरीद बिक्री में कई अन्य लोगों का नाम सामने आया है। जिनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें