बिरसानगर के एक घर से चोरों ने की कार और जेवर चोरी , दीवार तोड़कर निकाली गाड़ी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर : बिरसानगर जोन एक में रविवार अहले सुबह चोरी की बड़ी घटना सामने आई। जहां चोरों ने इलाके के निवासी स्वरूप कुमार विश्वास के घर से ऑल्टो कार, नकद रुपये और सोने का एक जोड़ा कान की बाली चुरा लिया। घटना के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था। स्वरूप कुमार विश्वास ने बताया कि शनिवार की रात उनके बड़े भाई को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद वे उन्हें लेकर अस्पताल चले गए थे। रविवार सुबह 5 बजे जब वे घर लौटे तो देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ था, दरवाजा खुला था और सामान बिखरा पड़ा था। घर में रखी ऑल्टो कार भी गायब थी। चोरों ने कार निकालने के दौरान धक्का मारकर बगल की दीवार को भी तोड़ दिया। चोरी की सूचना पुलिस को दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।