केंद्रीय ट्रेड यूनियनो का देशव्यापी हड़ताल 9 जुलाई को, कोल्हान में दिखेगा व्यापक असर।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर, झारखंड: केंद्रीय ट्रेड यूनियन और स्वतंत्र फेडरेशन के संयुक्त तत्वाधान में यह निर्णय लिया गया है कि 9 जुलाई को देशव्यापी हड़ताल किया जाएगा। मजदूरों के हितों के खिलाफ सरकार कानून ला रही है। केंद्र सरकार चाहती है कि उद्योगपतियों को जिस कानून से फायदा हो, वही कानून हम लागू करें। मजदूर के हितों के कई कानून में बदलाव किया जा रहा है। जिसका हम विरोध करेंगे। यह बातें आज संवाददाता सम्मेलन में यूनियन के संयुक्त संयोजक राकेशवर पर पांडे ने कही। उन्होंने कहा कि शिकागो के मजदूरों ने लड़कर काम के घंटे को 8 घंटा करवाया था। अभी यह केंद्र सरकार फिर 12 घंटे मजदूरों के लिए लागू कर रहा है। क्या मजदूर का अपना घर परिवार नहीं है। इसी प्रकार बोनस, ग्रेजुएटी, मेडिकल सुविधा, आवास सहित कई ऐसे कानून है, जिसमें सुविधा घटाई जा रही है। हम इसका डटकर मुकाबला करेंगे और तब तक संघर्ष करेंगे, जब तक हमारी 17 सूत्री मांगे नहीं मान ली जाती है।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।