जमशेदपुर, झारखंड: केंद्रीय ट्रेड यूनियन और स्वतंत्र फेडरेशन के संयुक्त तत्वाधान में यह निर्णय लिया गया है कि 9 जुलाई को देशव्यापी हड़ताल किया जाएगा। मजदूरों के हितों के खिलाफ सरकार कानून ला रही है। केंद्र सरकार चाहती है कि उद्योगपतियों को जिस कानून से फायदा हो, वही कानून हम लागू करें। मजदूर के हितों के कई कानून में बदलाव किया जा रहा है। जिसका हम विरोध करेंगे। यह बातें आज संवाददाता सम्मेलन में यूनियन के संयुक्त संयोजक राकेशवर पर पांडे ने कही। उन्होंने कहा कि शिकागो के मजदूरों ने लड़कर काम के घंटे को 8 घंटा करवाया था। अभी यह केंद्र सरकार फिर 12 घंटे मजदूरों के लिए लागू कर रहा है। क्या मजदूर का अपना घर परिवार नहीं है। इसी प्रकार बोनस, ग्रेजुएटी, मेडिकल सुविधा, आवास सहित कई ऐसे कानून है, जिसमें सुविधा घटाई जा रही है। हम इसका डटकर मुकाबला करेंगे और तब तक संघर्ष करेंगे, जब तक हमारी 17 सूत्री मांगे नहीं मान ली जाती है।
