चाईबासा: दरअसल चाईबासा पुलिस अधीक्षक को यह गुप्त सूचना मिली थी कि चाईबासा के टोकलो थाना क्षेत्र एवं सरायकेला खरसावां के दरभंगा ओपी के सीमावर्ती जंगल एवं पहाड़ी क्षेत्रों में नक्सलियों के द्वारा गोला बारूद छुपा कर रखा गया है और इसका उपयोग पुलिस बल को निशाना बनाने के लिए किया जाएगा।जिसके आधार पर चाईबासा के चक्रधरपुर अनुमंडल के टोकलो थाना क्षेत्र जंगलों एवं पहाड़ी क्षेत्र में सर्च अभियान आरंभ किया गया । इस अभियान में सीआरपीएफ को कोटसोना एवं लांजी के जंगली पहाड़ों के क्षेत्र में सुरक्षा बलों को हानि पहुंचाने के उद्देश्य से लगाए गए 16 आईईडी कोई बरामद किया और सुरक्षा की दृष्टि से बम निरोधक दस्ता के द्वारा उसी जगह पर उसे विनिष्ट कर दिया गया।
इस अभियान में चाईबासा पुलिस सरायकेला खरसावां पुलिस झारखंड जगुवार, तथा सीआरपीएफ की बटालियन शामिल थे।
