बागबेड़ा में हुए आशीष हत्याकांड में पुलिस ने 5 हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर, झारखंड : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के एलबीएम रोड पर साईं मंदिर के पास 11 जुलाई को आशीष कुमार भगत को गोली मार दी गई थी। बाद में अस्पताल में आशीष कुमार भगत ने दम तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने 5 हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। यह हत्यारोपी नागाडीह मैदान के पास से तब गिरफ्तार किए गए जब यह डकैती की योजना बना रहे थे। पूछताछ में इन्होंने आशीष कुमार भगत को गोली मारने का जुर्म कबूल कर लिया है।साकची में एसएसपी ऑफिस में एसएसपी पीयूष पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सोमवार को पत्रकारों को गिरफ्तारी की जानकारी दी। एसएसपी ने बताया कि जो हत्यारोपी गिरफ्तार किए गए हैं उनमें बागबेड़ा थाना क्षेत्र के ग्वाला पट्टी का रहने वाला राहुल यादव उर्फ छोटू, कीताडीह ग्वाल पट्टी का ही रहने वाला रंजन कुमार सिंह, यहीं का विजय शंकर सिंह, सूरज कुमार दास और शुभम कुमार उर्फ कल्लू हैं। इनके पास से एक देसी कट्टा और दो कारतूस बरामद हुआ है। एसएसपी ने बताया कि इसमें से राहुल यादव और विजय शंकर सिंह उर्फ बाबू टेपर का आपराधिक इतिहास है। राहुल यादव के ऊपर बागबेड़ा में मारपीट का एक मामला दर्ज है। जबकि, विजय शंकर सिंह के खिलाफ जगन्नाथपुर में मामला दर्ज है। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद सभी हत्यारोपियों को एमजीएम अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के बाद जेल भेज दिया है।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें