महेशपुर में चाय दुकान से मिला दुर्लभ मोनोकल्ड कोबरा, सर्प मित्र ने बचाई जान।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पाकुड़,झारखंड : ल महेशपुर के अंबेडकर चौक के पास स्थित मिट्ठू यादव की चाय की दुकान में रविवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब ग्राहकों ने एक दुर्लभ मोनोकल्ड कोबरा को देखा। अचानक दुकान में सांप को देखकर लोग इधर-उधर भागने लगे।सूचना मिलते ही वन विभाग से जुड़े सर्प मित्र अशराफुल शेख मौके पर पहुंचे और कोबरा का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया। उन्होंने बताया कि यह मोनोकल्ड कोबरा या इंडियन स्पिटिंग कोबरा अत्यंत विषैला सांप है। इसके हुड पर मौजूद गोलाकार या ‘मोनोकल’ जैसे निशान से इसकी पहचान होती है।अशराफुल ने बताया कि यह प्रजाति दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया में पाई जाती है तथा महेशपुर क्षेत्र में इनकी संख्या काफी कम है। उन्होंने कहा कि यह सांप अक्सर चूहों का शिकार करने के लिए घरों या दुकानों तक पहुंच जाते हैं। इनके काटने की स्थिति में तत्काल इलाज बेहद ज़रूरी होता है।स्थानीय लोगों का कहना था कि अगर समय रहते सांप की मौजूदगी का पता नहीं चलता तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं, सर्प मित्र ने लोगों को आश्वस्त किया कि बरसात के मौसम में सांपों का निकलना आम है और घबराने की आवश्यकता नहीं है।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।