उमेश कांत गिरि
घाटशिला
क्षेत्र में इन दिनों ब्राउन शुगर का सेवन धरल्ले से चल रहा है और इसके आगोश में क्षेत्र की युवा पीढ़ी बड़ी तेजी से समाते जा रहा है।
इसी क्रम में मुसाबनी के दो युवक प्रतिबंधित ब्राउन शुगर की तस्करी में पुलिस के हत्थे चढ़ा है।
जिले के ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग को गुप्त सूचना मिली थी कि मुसाबनी के दो युवक अपने अन्य साथियों के साथ ब्राउन शुगर का धंधा कर रहा है और इसे मुसाबनी, घाटशिला, डुमरिया, गालूडीह, चाकुलिया, बहरागोड़ा आदि क्षेत्रों में सप्लाई करता है ,प्राप्त सूचना पर ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने घाटशिला एसडीपीओ अजित कुमार कुजूर के नेतृत्व में आसपास के कई थानों को मिलाकर एक टास्कफोर्स गठित किया और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर तस्करी में शामिल मुसाबनी के दो युवकों सहित चार युवकों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने मौके से 106 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन भी जब्त किया है।
इस संबंध में ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि. छापामारी दल ने ग्राम भाटियाल स्थित एनएच-49 पर वृंदावन होटल के पास संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने की कोशिश की लेकिन चारों युवक भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर सभी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चंदन खटुआ, राकेश कुमार षण्ड, राजा रजक और अंशु मिश्रा के रूप में हुई. तलाशी के दौरान उनके पास से कुल 106 पुड़िया ब्राउन शुगर (करीब 9.38 ग्राम) मिली.
चंदन खटुआ से 60 पुड़िया (5.20 ग्राम)
राकेश कुमार षण्ड से 21 पुड़िया (1.91 ग्राम)
राजा रजक से 12 पुड़िया (1.05 ग्राम)
अंशु मिश्रा से 13 पुड़िया (1.22 ग्राम)
इसके अलावा पुलिस ने दो मोटरसाइकिल, पांच मोबाइल और 1550 रुपये नकद भी जब्त किया है.।
ग्रामीण एसपी ने बताया कि चारों आरोपियों पर बहरागोड़ा थाना कांड संख्या 68/2025 के तहत एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।
