उमेश कांत गिरि
घाटशिला
उपचुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी काफी तेज होती जा रही है. बुधवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के चुनावी कार्यालय फुलडूंगरी में आयोजित प्रेस वार्ता में पूर्व विधायक एवं पार्टी प्रवक्ता कुणाल षडंगी ने भाजपा पर मतदाताओं को भ्रमित करने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि भाजपा केवल आरोप लगाकर जनता को केवल दिग्भ्रमित करने का ही कार्य करतीं रही है और कर रही हैं, जबकि हेमंत सोरेन सरकार लगातार जनहित में काम कर रही है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अनुमंडल अस्पताल के बाहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंडरपास नहीं बनने से कई लोगों की जान जा चुकी है, पर भाजपा इस पर चुप है. षडंगी ने कहा कि धालभूमगढ़ एयरपोर्ट निर्माण को लेकर केंद्र सरकार झूठ बोल रही है, जबकि राज्य सरकार इसके निर्माण के लिए लगातार प्रयासरत है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ता ही स्थानीय स्तर पर एयरपोर्ट का विरोध कर रहे हैं. झामुमो प्रवक्ता ने आगे कहा कि स्वर्गीय रामदास सोरेन के समय कई माइंस खुले, परंतु बाकी
खदानें पर्यावरण स्वीकृति न मिलने के कारण लंबित हैं. और यह स्वीकृक्ति केंद्र सरकार की ओर से मिलती है. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के उस बयान की भी आलोचना की जिसमें उन्होंने कुम्हार समाज को एसटी दर्जा दिलाने की बात कही थी. षडंगी ने कहा, ‘केंद्र सरकार आज तक ओबीसी आरक्षण तक लागू नहीं कर पाई, ऐसे में किसी समाज को नया दर्जा दिलाने की बात मात्र चुनावी जुमला है. इस प्रेस वार्ता में सीपीआई नेता भुवनेश्वर तिवारी, आंदोलनकारी रामदास हांसदा समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.









