- कुम्हार समाज को एसटी का दर्जा विधायक बनते ही दिलाने में प्रस्ताव रखूंगा : बाबूलाल सोरेन.
- झारखंड सरकार ने किसी भी समाज के लिए कोई काम ही नहीं किया :- पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन.
- उपचुनाव में समाज-समाज खेलों का आज से हुई “सॉलिड ऐंट्री”.
उमेश कांत गिरि
घाटशिला
घाटशिला उपचुनाव में एक ही दिन दो जगहों पर कुम्हार समाज का समाज-समाज का खेल चला इसमें वादे और वादों का दौर की झड़ियां भी लगाते हुए अपनी और आकर्षित करने में कोई कोर बाकी नहीं रखी जा रही है. एक ओर जैसी स्कूल घाटशिला तो दूसरी तरफ स्थान टाउन हॉल घाटशिला रहा.
इसी कड़ी में कॉलेज रोड स्थित जे सी स्कूल प्रांगण स्थित आशा ऑडिटोरियम में झारखंडी कुम्हार एकता मंच का सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन उपस्थित थे. समाज के सदस्यों ने खुले मंच से भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को जीतने के लिए समाज के सभी लोगों ने संकल्प लिया.
समाज के सभी लोगों ने संकल्प लेते हुए कहा कि कुम्हार समाज का एक भी वोट बाहर नहीं जाएगा सभी वोट भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में कमल निशान पर मतदान कर विजय बनाएंगे. सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कुम्मार समाज भूमिपुत्र इन लोगों के लिए आज तक झामुमो सरकार है. कभी चिंता नहीं करती है. पूरे प्रदेश में समाज की जनसंख्या
अधिक है लेकिन उनके विकास के लिए सरकार के पास कोई योजना नहीं है. झारखंड सरकार किस राज्य के किसी भी जाति के उत्थान के लिए कोई सोच नहीं है बस अपने हित के लिए सरकार चल रही है. हर समाज की स्थिति काफी और खराब है चाहे आदिवासी समाज हो या मूलवासी समाज सरकार किसके लिए बनती है सरकार राज्य के लोगों के उत्थान के लिए बनती है. सभी लोग भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को कमल छप्पर वोट देकर विजय बनाएं, आपकी बातों को विधानसभा में प्रमुखता से रखेंगे और समाज के हित के लिए हमेशा काम करेंगे, भाजपा प्रत्याशी
बाबूलाल सोरेन ने संबोधित करते हुए कहा कि आज बहुत गर्व महसूस हो रहा है की एक समाज के लोग एकजुट है और अपने हित और अधिकार के लिए सोच रहे हैं. आपका आशीर्वाद से में विधायक बनता हूं तो झारखंड के विधानसभा में कुम्हार समाज को एसटी का दर्जा देने के लिए प्रस्ताव रखेगा, मुझे इस चुनाव में आपका आशीर्वाद चाहिए, तभी जाकर आपके समाज के भलाई के लिए काम कर पाऊंगा. इस अवसर समाज के कार्यकारी अध्यक्ष भारत चंद्र भगत ने कहा कि कुंभकार प्रगतिशील समिति एक जाली संगठन है. माटी कला भवन के नाम पर अपना बिजनेस चा इस अवसर पर कुम्हार अध्यक्ष रमेश माझी, सा भगत, मुकेश भगत, भगत, हरीश पाल, भगत्, नंदलाल भगत, गोकुल कृष्ण भकत, हरि पोदो भगत, अर्चना भगत, निर्मल भगत आदि लोगों उपस्थित थे.









