उपचुनाव में समाज-समाज खेलों का आज से मारी “सॉलिड ऐंट्री”.

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

  • वार्षिक कुम्हार समिति का सम्मेलन आयोजित.
  • माटी कला बोर्ड विकास हेतु समाज को जल्द समर्पित -: दीपक बिरुवा.
  • कुंभकार समाज विकास हेतु सरकार पूरी तरह प्रयासरत : समीर महंती.

उमेश कांत गिरि

घाटशिला

घाटशिला उपचुनाव में एक ही दिन दो जगहों पर कुम्हार समाज का समाज-समाज का खेल चला इसमें वादे और वादों की दौर की सौगात लगाते हुए अपनी ओर आकर्षित करने में राजनीतिक दल कोई कोर कसर बाकी नहीं रख रहे है. एक ओर टाउन हॉल घाटशिला तो दूसरी ओर जैसी स्कूल घाटशिला रहा.
घाटशिला टाउन हॉल में बुधवार को कुंभकार प्रगतिशील समिति का सेमिनार आयोजित हुआ.यहां मुख्य अतिथि राज्य के परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा व विशिष्ट अतिथि बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती उपस्थित रहे. मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि हेमंत सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है. योजनाएं धरातल पर उतार रही है. उन्होंने आश्वासन दिया कि समाज के विकास के लिए माटी कला बोर्ड का गठन जल्द होगा. समाज का चौमुखी विकास होगा. समाज का समर्थन देख सुखद अनुभव है. कुंभकार समाज सदियों से धरती से जुड़ा रहा है. इस समाज का योगदान हर पर्व-त्योहार दौर में इनकी संख्या कम हो गयी है. ये अपनी बात सरकार तक ठीक से नहीं पहुंचा पाते हैं,सरकार इस समाज पर विशेष ध्यान देगी.कुंभकार समाज विकास हेतु सरकार ईमानदारी से प्रयासरत: समीर मोहंती.
विधायक समीर मोहंती ने कहा कि समाज के विकास के लिए सरकार प्रयासरत है. कुंभकार प्रगतिशील समिति के केंद्रीय अध्यक्ष जगदीश भगत ने कहा कि एक दिन पहले झारखंडी कुम्हार एकता मंच का गठन हुआ है. समाज के विकास के लिए काम करने का ढोंग चुनाव में कर रहा है. मौके पर उपाध्यक्ष डॉ विकास चंद्र भकत, महासचिव शंकर भगत, सुबोल भगत, धीरेंद्र नाथ पाल, ज्योतिमय पाल, ललित कृष्ण भगत, धीरेंद्र नाथ पाल, हरि पदो भगत, विवेकानंद चौधरी, हरीश भगत, कल्पना पाल, तुलसी भकत, उपेंद्र भकत, योगेश चंद्र भकत, रायश्री भकत, कल्पना पाल आदि उपस्थित थे.

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।