उमेश कांत गिरि
घाटशिला
घाटशिला में होने वाले उपचुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल के बंगाल टाइगर के नाम से फेमस दहाड़ने और पश्चिम बंगाल के वर्तमान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जो की पश्चिम बंगाल की शेरनी कहलाने वाली के रूप में जानी जाती है. उनको भी भारी मतों से पराजित कर धूल चटाने वाले बंगाल टाइगर वरिष्ठ भाजपा कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी घाटशिला की पावन भूमि पर पहुंचे. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के समर्थन में सर्कस मैदान दाहीगोड़ा में आयोजित जनसभा को संबोधित किया.
श्री अधिकारी ने सबसे पहले गौरीकुंज में जाकर महान प्रकृति के चितेरे एवं रचयिता विभूतिभूषण बंदोपाध्याय की मूर्ति को नमन करते हुए माल्यार्पण किया. उसके तत्पश्चात वे सभा स्थल पर पहुंचे उनका स्वागत जोर-शोर से किया गया. उन्होंने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि घाटशिला की प्राकृतिक सुंदरता का उल्लेख करते हुए कहा कि घाटशिला प्रकृति की अनमोल देन है. यह क्षेत्र अपनी शांत संस्कृति और सौंदर्य के लिए जाना जाता है. उन्होंने कहा कि बंगाल में बढ़ती रोहिंग्या मुसलमानों की अवैध घुसपैठ न केवल प्रदेश बल्कि पड़ोसी राज्यों के लिए भी खतरा बनती जा रही है. उन्होंने कहा कि घुसपैठिए अब झारखंड की ओर भी बढ़ रहे हैं. जिससे यहां की जनसांख्या को प्रभावित के साथ ही उनके अधिकारों का भी हनन कर रही है.
श्री अधिकारी ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में अवैध घुसपैठ के कारण फर्जी मतदाता तैयार किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में एस आई आर के जरिए ऐसे फर्जी नामों को हटाने की प्रक्रिया चलाई गई, मगर बंगाल में इस दिशा में गंभीर प्रयास नहीं दिख रहा है.
उन्होंने कहा कि यदि समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो इसका प्रभाव आगामी चुनावों, सामाजिक व्यवस्था और सुरक्षा पर प्रतिकूल पड़ सकता है. स्थानीय लोगों से अपील करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र की संस्कृति, सुरक्षा और पहचान बनाए रखने के लिए लोगों को जागरूक होकर सही निर्णय लेना चाहिए. सभा के अंत में उन्होंने बाबूलाल सोरेन को विजयी बनाने की अपील की और कहा कि भाजपा ही क्षेत्र को सुरक्षित, विकसित और समृद्ध दिशा दे सकती है.
इसके अलावा मंच से सभा स्थल पर लोगों को संबोधित करने वाले सांसद विद्युत वरण महतो, प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन, स्वर्गीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन की बहूं सीता सोरेन, दिनेशानंद गोस्वामी, अभय सिंह, जिला परिषद सदस्य करण सिंह, देवयानी मुर्मू, भाजपा नेत्री गीता मुर्मू आदि उपस्थित थे. इसमें काफी संख्या में लोगों को भीड़ मौजूद थी. इस सभा स्थल में बंगाली समाज के महिला पुरुष भीड़ काफी तादाद में मौजूदगी की शोभा बढ़ा रही थी. उन्हें अपने प्रिय नेता शुभेंदु अधिकारी को देखने व सुनने की बेसब्री उत्सुकता पूर्वक साफ तौर पर झलक रही थी. लोगों द्वारा बीच-बीच में जय श्री राम…, शुभेंदु अधिकारी जिंदाबाद…, बाबूलाल सोरेन जिंदाबाद… बीजेपी जिंदाबाद… के जयकारे भी लगाते जा रहे थे.









